सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम ने एक बार फिर अवैध निर्माण को धवस्त कर दिया | बता दे कि, वार्ड नंबर 39 में एक अवैध निर्माण को नगर निगम द्वारा पुलिस की उपस्थिति में तोड़ा गया | वहीं लंबे समय से हैदर पाड़ा सब्जी मंडी संलग्न एक घर की खाली जमीन पर अवैध रूप से टिन शेड का निर्माण किया था, इस विषय को लेकर बार-बार शिकायत करने के बावजूद भवन प्राधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी | आज सिलीगुड़ी नगर निगम के कर्मचारियों ने उस खाली जमीन पर बने टिन शेड को उखाड़ दिया,इस दौरान भक्ति नगर थाने की पुलिस भारी संख्या में उपस्थित थी | स्थानीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि, शेड के नीचे एक बाजार के निर्माण की योजना थी, स्थानीय पार्षद और नगर निगम द्वारा टिन शेड हटाने का आदेश देने के बावजूद यह नहीं हटाया गया था , इसलिए आज नगर निगम के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर उस टिन शेड को जमीन से निकाल दिया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)