सिलीगुड़ी: आगामी सोमवार को सिख समुदायों द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जी की 358वीं भी जयंती मनाई जाएगी, इस अवसर पर सिलीगुड़ी के गुरुद्वारा को भव्य रूप से सजाया गया है और गुरुद्वारा में विशेष तैयारियां भी की जा रही है | देखा जाए तो हर साल ही सिलीगुड़ी के गुरुद्वारा में श्री गोविंद सिंह जी की जयंती मनाई जाती है और इस दिन गुरुद्वारा में विभिन्न समुदायों के लोग भी माथा टेकने पहुंचते हैं | गुरु गोविंद सिंह की जयंती को ध्यान में रखते हुए शनिवार को नगर कीर्तन का आयोजन किया गया,इस कीर्तन में श्री गुरु गोविंद सिंह के जयकारे लगे और नगर कीर्तन में भारी संख्या में सिख समुदाय के लोग उपस्थित हुए थे |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)