आज सुप्रीम कोर्ट ने आरजीकर कांड की सुनवाई करते हुए देशभर के जूनियर डॉक्टरों के लिए नेशनल टास्क फोर्स का गठन कर दिया है.अब अस्पताल में डॉक्टरों की सुरक्षा का दायित्व नेशनल टास्क फोर्स का होगा. आरजीकर कांड के विरोध में बंगाल समेत देशभर के डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं. विभिन्न संगठनों के द्वारा भी लगभग रोज ही विरोध स्वरूप रैलियां और धरना प्रदर्शन किये जा रहे हैं. सिलीगुड़ी में तो पिछले कई दिनों से विभिन्न संगठनों के द्वारा इस कांड के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं.
अब तो बड़े-बड़े लोग भी इस धरना प्रदर्शन के जरिए इस कांड की निंदा स्वरूप अपना विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं.मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से लेकर कई सेलिब्रिटी भी इस मुहिम में कूद पड़े हैं.अब सौरभ गांगुली ने भी ऐलान किया है कि वह आज अपनी पत्नी के साथ आरजीकर कांड के विरोध में आयोजित विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस कांड की गूंज सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है. देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां अपने गुस्से को सोशल मीडिया के जरिए जाहिर कर रही है.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपने पहले के बयान से हटकर जूनियर डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में आज अपनी पत्नी के साथ विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. आपको बताते चलें कि पिछले दिनों पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने एक ऐसा बयान दिया था जिसके बाद उनकी किरकिरी होने लगी थी. लोगों ने उनके बयान पर सवाल उठाने शुरू कर दिए थे.दरअसल उन्होंने पिछले दिनों यह बयान दिया था कि एक पिता के नाते इस घटना से वे बेहद दुखी है. ऐसी घटना कभी कभार होती है. लेकिन इस कारण से पूरी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल नहीं उठा सकते हैं.
उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के उनके खिलाफ जहर उगले गए थे. सौरव गांगुली के प्रशंसकों ने काफी नाराजगी जताई थी. उसके बाद सौरभ गांगुली ने मीडिया के सामने आकर सफाई दी और कहा कि उनके बयान को तोड मरोड़ कर परोसा गया था.क्योंकि उनका इरादा ऐसा था ही नहीं. उन्होंने कहा कि वह इस घटना की कडे शब्दों में निंदा करते हैं.उन्होंने विश्वास जताया कि सीबीआई असली मुजरिम को पकड़ लेगी और उसे कठोर से कठोर सजा होगी.
सौरव गांगुली ने केवल इतना ही नहीं सोशल मीडिया एक्स हैंडल की डीपी को भी काला कर दिया है. उन्होंने ऐसा क्यों किया, यह तो पता नहीं. परंतु सूत्र बताते हैं कि आरजी कर कांड से वे काफी दुखी है. और घटना के विरोध में दुख व्यक्त करने के लिए उन्होंने ऐसा किया है.