January 19, 2025
Sevoke Road, Siliguri
कालिम्पोंग मौसम

फिर NH10 पर बरसा कुदरत का कहर, कई जगह भूस्खलन से टूटा संपर्क !

‘ NH10 फिर से बंद हो गया है’ यदि मौसम की मार सबसे ज्यादा कोई झेल रहा है तो वह है NH10 | जो बंगाल और सिक्किम के बीच जीवन रेखा की भूमिका निभाता है इसके क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय वासियों के अलावा पूरे राज्य के व्यापार को ही नुकसान पहुँचता है, कुछ दिनों पहले ही प्रेम सिंह तमांग ने यह भी कहा था कि, NH10 के क्षतिग्रस्त होने से सिक्किम को रोजाना एक करोड़ रूपया का नुकसान होता है | देखा जाए तो बीते वर्ष 4 अक्टूबर को तीस्ता में आए जल प्रलय ने NH10 को बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया था और जल प्रलय के लगभग साल भर होने वाले हैं, लेकिन अब तक NH10 पूरी तरह ठीक नहीं हो पाया है | देखा जाए तो कुछ दिनों पहले भी बारिश के कारण NH10 बंद हुआ था, लेकिन बीते 23 सितंबर को दोपहर के 3:30 बजे के बाद NH10 को पूरी तरह खोल दिया गया था और इसकी जानकारी कालिम्पोंग डीएम कार्यालय द्वारा दी गई थी | शायद कुदरत भी नहीं चाहते की NH10 पूरी तरह ठीक हो, क्योंकि NH10 के खुलने के एक दिन बाद से ही फिर बारिश शुरू हुई और वह बारिश अब भी जारी है, लेकिन जिसके कारण विभिन्न क्षेत्र में हुए भूस्खलन से NH10 क्षतिग्रस्त होने का सिलसिला शुरू हो गया, अब NH10 को पूरी तरह बंद कर दिया गया है और वैकल्पिक मार्ग के तौर पर गुरुबथान रोड खुला हुआ है, जिससे यात्री यातायात कर सकते हैं |

बता दे कि, इस बार कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जगह-जगह से जैसे तीस्ता संलग्न क्षेत्र, 28 माइल, बिरिक धारा इलाके में भूस्खलन के कारण NH10 अवरोध हो गया है | इस भूस्खलन में बड़े-बड़े चट्टानों ने NH10 को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है, वही प्रशासन की ओर से मरमती का काम शुरू हो गया है | लगातार हो रही बारिश के कारण कल सिक्किम के कुछ क्षेत्रों में तापमान काफी गिर गया था, जिसके कारण चांगु और चोपता में सीजन की पहली बर्फबारी हुई थी, जिसके बाद पर्यटन विभाग से जुड़े व्यापारी काफी खुश हुए थे, उन्होंने उम्मीद जताई थी कि, इस वर्ष पर्यटकों का आगमन ज्यादा होगा, लेकिन NH10 के बंद होने से अब पर्यटन विभाग से जुड़े व्यापारियों की उम्मीदों में पानी फिर गया है | फिलहाल सिलीगुड़ी व पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश जारी है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *