सिलीगुड़ी: ‘कहते हैं समय हर घाव को भर ही देता है’ कुछ ऐसा ही दृश्य नक्सलबाड़ी हाथीघिसा इलाके में भी देखने को मिला | दो दिनों पहले जलता हुआ, हाथीघिसा इलाका अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है | सुधीर नागेशिया की मृत्यु को लेकर हाथीघिसा इलाके में काफी घमासान मचा था,स्थानीय वासियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए, आरोपियों को सजा देने की मांग की और इस घटना में काफी घरों में तोड़फोड़ और कुछ घरों को आग के हवाले कर दिया गया था | जिससे इलाके में उत्तेजना का माहौल बन गया था | सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, महकमा परिषद के अध्यक्ष अरुण घोष, पापिया घोष ने घटनास्थल का दौरा किया और मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रभावित लोगों और मृतक के परिवार वालों को चेक सौंपा | साथ ही उन्हें आश्वासन दिया कि, आने वाले समय में सरकार द्वारा उन्हें हर संभव सहयोग दिया जाएगा | ग्रामीणों की सुविधा के मद्देनजर स्वास्थ्य जांच शिविर एवं समुदाय रसोई की व्यवस्था की गई है | इस दौरान सिलिगुड़ी महकमा परिषद के अध्यक्ष अरुण घोष ने कहा कि, स्थिति सामान्य होने तक समुदाय रसोई जारी रहेगी | आज सरकार की ओर से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री दी गई और जिन लोगों के दस्तावेज इस घटना में जल गए हैं, उनके लिए दस्तावेज़ीकरण शिविर लगाए गए |
उत्तर बंगाल
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी
समय के साथ शांत हुआ नक्सलबाड़ी हाथीघिसा इलाका !
- by Gayatri Yadav
- June 23, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 572 Views
- 1 year ago
Share This Post:
Related Post
उत्तर बंगाल, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी
उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में NBU कार्निवल का आयोजन !
December 18, 2024