सिलीगुड़ी: नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। नाबालिग अपनी दादी के साथ घर पर अकेली थी, इसका फायदा उठाते हुए पड़ोसी घर में घुस गया और नाबालिग से दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा , जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और आरोपी को एनजेपी थाने की पुलिस के हवाले कर दिया । घटना एनजेपी थाना अंतर्गत मंगलवार रात को घटित हुई। बता दे कि,इलाके की 16 वर्षीय नाबालिग लड़की अपनी दादी के साथ घर पर अकेली थी। उसके माता-पिता काम के लिए घर से बाहर गए हुए थे। उस दौरान उसका पड़ोसी 30 वर्षीय गणेश शाह घर में घुस आया और नाबालिग से दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा, तभी नाबालिग की दादी ने शोर मचाना शुरू कर दिया और स्थानीय लोगों ने आकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। बाद में पिटाई करने के बाद आरोपी को एनजेपी थाने के हवाले कर दिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति को बुधवार को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)