उत्तर बंगाल में बागडोगरा प्रमुख हवाई अड्डा है. उसके बाद हाल के दिनों में कई और हवाई अड्डे बन रहे हैं. इनमें कूचबिहार व बालूरघाट हवाई अड्डे का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. जबकि मालदा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है.अब हासीमारा में भी एयरपोर्ट बनने जा रहा है. इसकी घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की है. उन्होंने राज्य विधानसभा में प्रश्न उत्तर काल के दौरान कहा कि राज्य सरकार हासीमारा में एयरपोर्ट का निर्माण कराएगी. हवाई अड्डे के विकास से उत्तर बंगाल में पर्यटन को गति मिलने जा रही है.
सोमवार को राज्य विधानसभा में अलीपुरद्वार के कुमार ग्राम से भाजपा विधायक मनोज उरांव ने इलाके में विकास व एयरपोर्ट को लेकर प्रश्न किया था. मालदा के इंग्लिश बाजार से विधायक श्री रूपा मित्रा ने भी एयरपोर्ट के संचालन के बारे में प्रश्न किया था. इसके जवाब में ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अलीपुरद्वार के हासीमारा में नया एयरपोर्ट बनाए जाने की घोषणा की है.
हासीमारा में एयरपोर्ट निर्माण के कार्यों की सुगबुगाहट काफी पहले से ही थी. यह एक सैनिक हवाई अड्डा है. पर जल्द ही यात्री विमान सेवाओं के लिए एयरपोर्ट का निर्माण कर दिया जाएगा. मालदा से लेकर हासीमारा तक एयरपोर्ट के लिए निर्माण पर ₹300 करोड खर्च किए जाने की बात मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताई है. उम्मीद जा रही है कि एयरपोर्ट के बनते ही इन हवाई अड्डों से विमानों का परिचालन शुरू हो जाएगा.