मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर हुआ निर्माण, उत्तरबंग विकास विभाग ने दिए ₹2.41 करोड़.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री श्रीमती ममता बनर्जी की पहल और उत्तरबंग विकास विभाग के ₹2.41 करोड़ की वित्तीय सहायता से सिलीगुड़ी नगर निगम के 34 नंबर वार्ड के अंतर्गत मोर बाजार स्थित जोड़ापानी नदी पर नव निर्मित ब्रिज का आज भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर उत्तरबंग विकास विभाग के प्रभारी मंत्री श्री उदयन गुहा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस ब्रिज के निर्माण से स्थानीय लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी, साथ ही क्षेत्र में यातायात और आपातकालीन सेवाओं की गति भी बढ़ेगी। यह परियोजना उत्तरबंग के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। स्थानीय निवासियों ने इस पहल के लिए सरकार और मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।