सिलीगुड़ी: दार्जिलिंग के लेबोंग निवासी कैप्टन ब्रिजेश थापा जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकी हमले में शहीद हो गए। ब्रिजेश ने 27 साल की उम्र में वीरगति प्राप्त की। इस खबर से शहीद के परिवार में शोक का माहौल बना हुआ है, बता दे कि, सिलीगुड़ी में भी शहीद ब्रिजेश का घर है जहाँ उनके माता पिता रहते है | इस खबर के बाद दार्जिलिंग के साथ सिलीगुड़ी में भी मातम पसर गया, शहीद के परिवार से मिलने मेयर गौतम देब भी पहुंचे थे |
सिलीगुड़ी: एटीएम से पैसे चुराने के मामले में प्रधान नगर थाने की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया | जानकारी मिली है कि, पुलिस को सिलीगुड़ी के विभिन्न क्षेत्रों में एटीएम से पैसे चोरी होने की खबर मिल रही थी, वहीं पुलिस लगातार इस मामले में संक्रियता से छानबीन भी कर रही थी | आखिरकार प्रधान नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर सालबाड़ी इलाके में छापेमारी कर एक एटीएम चोरी के गिरोह के तीन लोगों को रंगे हाथ पकड़ा, आरोपियों के नाम मयुद्दीन शेख, मिरजानूर मिया और बिरजू शाहनी बताया गया है |
सिलीगुड़ी: मादक पदार्थ के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया | गिरफ्तार आरोपियों के नाम 20 वर्षीय विशाल शाह और 25 वर्षीय रजत शाह बताया गया है और दोनों आशीघर के निवासी हैं | आज सिलीगुड़ी सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया | पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |
सिलीगुड़ी: विधायक शंकर घोष भी सिलीगुड़ी में ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर चिंतित है | आज वे सिलीगुड़ी के नगर निगम कमिश्नर को पत्र देने पहुंचे, इस दौरान संवाददाताओं ने उन्हें घेर लिया, उन्होंने बताया कि, सिलीगुड़ी में जाम की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और विधायक होने के नाते उनकी भी कुछ जिम्मेदारी बनती है, इसलिए वे ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए मल्टीनेशनल पार्किंग निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग करना चाहते है और सहयोग राशि नगर निगम को सौंपना चाहते है |
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम की चेतावनी के बावजूद अभी भी यह विज्ञापन के होर्डिंग्स शहर में लगे हुए हैं, नगर निगम द्वारा इसके खिलाफ कई बार अभियान चलाया गया, लेकिन फिर भी सिलीगुड़ी को होर्डिंग मुक्त बनाने में वे असफल रहें | मंगलवार को फिर से नगर निगम ने अवैध होर्डिंग के खिलाफ अभियान चलाया और चितरंजन फ्लावर के पास स्थित विज्ञापन के होर्डिंग्स को नगर निगम द्वारा हटा दिया गया |
सिलीगुड़ी: तीस्ता कैनाल की धार में शव को तैरता देख इलाके में हड़कंप मच गया | बता दे कि, फूलबाड़ी नवापाड़ा इलाके में इस घटना को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई | पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है | पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)