सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 7 में डेंगू से एक नाबालिग की मृत्यु हो गई | मंगलवार को मेयर गौतम देब ने नगर निगम में डेंगू से निपटने के लिए विशेष बैठक की | बैठक के बाद मेयर ने संवाद दाता को संबोधित करते हुए कहा कि, डेंगू से ही नाबालिग की मृत्यु हुई है यह कहना सही नहीं होगा, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, इसकी जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है, सिलीगुड़ी में लगभग 30 और माटीगाड़ा में 46 सक्रिय मामले हैं। नगर निगम ध्यान बनाए हुए है और सिलीगुड़ी के कुल 7 वार्डों पर विशेष कर नजर रखेगी |
सिलीगुड़ी : प्रधान नगर थाने की पुलिस ने चोरी के मामले को सुलझाया | चंपासरी सर्किट हाउस संलग्न मस्जिद पाड़ा इलाके के निवासी स्कूल शिक्षक किसी पारिवारिक काम से सिक्किम गए हुए थे और उन्हें 13 जुलाई को सूचना मिली कि, उनके घर में चोरी की घटना घटित हुई , चोर ने घर के मुख्य दरवाजे को तोड़कर घर के अंदर शोकेस में रखें विभिन्न धातुओं के बर्तन चुरा लिए थे | शिकायत के आधार पर पुलिस ने छानबीन करते हुए, सोमवार देर रात आरोपी को गिरफ्तार किया | आरोपी का नाम अब्दुल सलाम बताया गया है और पुलिस ने चंपासरी संलग्न सब्जी मंडी से चोरी के सामानों को भी बरामद किया | आज आरोपी को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
सिलीगुड़ी: 10 तारीख की रात को न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत श्रीनगर कॉलोनी इलाके में एक टोटो चोरी की घटना घटित हुई | टोटो मालिक जुगल हालदार ने न्यू जलपाईगुड़ी थाने में 22 तारीख को टोटो चोरी का मामला दर्ज किया | न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने शिकायत के आधार पर छानबीन शुरू की और सिलीगुड़ी के तीनबत्ती मोड़ इलाके से चोरी के टोटो को बरामद किया और एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया | आरोपी का नाम विराज बर्मन बताया गया है और वह फूलबाड़ी मर्डर मोड़ इलाके का निवासी है | आरोपी को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
सिलीगुड़ी: बिधाननगर थाने की पुलिस ने गुणसूत्र से मिली सूचना के आधार पर मंगलवार को सिलीगुड़ी महकमा परिषद अंतर्गत फांसीदेवा ब्लॉक के मुरलीगंज चेक पोस्ट पर छापेमारी की और एक 14 पहिया वाहन को रोक कर उसकी तलाशी ली, तो उसमें से 22 भैसों को बरामद किया | जब पुलिस ने वाहन चालक को भैंसे से जुड़े दस्तावेजों को दिखाने को कहा तो वह असफल रहा, पुलिस ने वाहन को जब्त कर और चालक को गिरफ्तार कर लिया |
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा परिषद अंतर्गत फांसीदेवा ब्लॉक के जलास निज़ामतारा इलाके के रबीभिटा गांव में देर रात पांच बांग्लादेशी पशु तस्कर गाय चुराने के लिए गांव में घुस आए, लेकिन ग्रामीण वासियों ने एक बांग्लादेशी गौ तस्कर को पकड़ लिया। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर गौ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बांग्लादेशी युवक का नाम हसीबुल बताया गया है। आरोपी को आज सिलीगुड़ी महाकुम कोर्ट पेश किया गया।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)