सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने 20 नंबर वार्ड में चोरी के मामले को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया | गिरफ्तार आरोपी का नाम शेरू सिंह बताया गया है और पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद चोरी के समान को भी बरामद किया |
सिलीगुड़ी: प्रधान नगर थाने की पुलिस ने डकैती को विफल करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और पुलिस ने आरोपियों के पास से आग्नेयास्त्र भी बरामद किए | चारों आरोपी डकैती के उदेश्य से डागापुर चाय बागान के एक खाली मैदान में इकट्ठा हो कर डकैती की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया, आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
सिलीगुड़ी: मेयर गौतम देब ने अपने वचन को पूरा करते हुए, वे खुद सोमवार को हकीमपाड़ा गर्ल्स स्कूल में दो प्रशंसकों के साथ पहुंचे | प्रधानाध्यापक से मिलने के बाद वे सीधे छठी कक्षा के सी सेक्शन में चले गए | उन्होंने वहां जाकर उस नन्हीं छात्रा श्रेयसी बनिक से मुलाकात की और पंखा स्कूल को सौंप दिया | बता दे कि, शनिवार को टॉक टू मेयर कार्यक्रम के दौरान हकीमपाड़ा गर्ल्स स्कूल की 6 वीं कक्षा की छात्रा श्रेयसी बनिक ने मेयर गौतम देब को फोन किया और छात्रा ने शिकायत करते हुए कहा कि, स्कूल में पंखे की व्यवस्था को लेकर शिकायत की थी | नन्हीं छात्रा की शिकायतों को सुनकर मेयर गौतम देब ने कहा था कि, वह सोमवार को ही उनके स्कूल में पर्याप्त पंखों की व्यवस्था करेंगे |
सिलीगुड़ी: कल रात यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई, बस में लगभग 25 यात्री सवार थे, कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई है | जानकारी अनुसार शिव मंदिर संलग्न उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के गेट नंबर 2 के सामने एक यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई , घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक गार्डन और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और स्थिति को सामान्य किया |
सिलीगुड़ी: निस्वार्थ सेवा मंच एवं नगर निगम के नेतृत्व में सोमवार को सिलीगुड़ी के सूर्यसेन पार्क में लगभग 50 फलदार पेड़ लगाए गए, फलदार पौधे लगाने से उन फलों को खाकर वन्यजीवन यानी पशु पक्षी भी जीवित रह सकेंगे, इस विषय को ध्यान में रखते हुए ही फलदार पौधे लगाए गए | इस मौके पर सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देब ,डिप्टी में रंजन सरकार उपस्थित थे |
सिलीगुड़ी: एक कलयुगी पिता ऐसा भी है जिसने अपनी बेटी पर ही बुरी नजर डाली और बेटी के साथ यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब घर में नाबालिग की माँ उपस्थित नहीं थी, उस दौरान पिता ने अपनी बेटी के साथ यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की | जब नाबालिग बालिका की माँ घर वापस आई तब उसने अपनी आप बीती अपनी माँ को सुनाई | इस मामले को लेकर प्रधान नगर थाने में शिकायत दर्ज की गई | शिकायत के आधार पर प्रधान नगर थाने की पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है | आरोपी को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)