सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ के बाद और आठ कीमती साइकिलों को बरामद किया | मालूम हो कि, बीते रविवार को सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर छानबीन करते हुए, जलपाई मोड़ संलग्न इलाके में छापेमारी कर साइकिल चोर के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था |
सिलीगुड़ी: ग्रीन ट्रिब्यूनल एक्ट को ठेंगा दिखाते हुए नदी से रेत निकालने का काम खुलेआम चल रहा है। नदी से अवैध रूप से बालू ले जाने के आरोप में फूलबाड़ी क्षेत्र से बब्लू हक नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और साथ ही बालू खनन में प्रयुक्त एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया | पुलिस सूत्रों के अनुसार फूलबाड़ी के क्षेत्र के निवासी बब्लू हक लंबे समय से इस तरह की अवैध गतिविधियों में लिप्त था | गुरुवार आरोपी को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
सिलीगुड़ी: बिहार का रहने वाला धीरज कुमार जो सिलीगुड़ी के विभिन्न क्षेत्रों में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता था | कुछ दिन पहले ही माटीगाड़ा थाना अंतर्गत उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज चौकी की पुलिस ने धीरज को बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था और कई बाइक भी बरामद किए थे | आरोपी धीरज कुमार को प्रधान नगर थाने की पुलिस ने आज सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया | इस मामले में और कौन-कौन शामिल है और यह चक्र कितनी दूर फैला हुआ है, पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है |
सिलीगुड़ी: पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर दार्जिलिंग जिला वाममोर्चा ने सिलीगुड़ी में शोक जुलूस निकाला | जुलूस में वामपंथी नेता अशोक भट्टाचार्य, जीवेश सरकार समेत अन्य वामपंथी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे | इस दिन जुलूस सिलीगुड़ी के विभिन्न मार्गो की परिक्रमा की |
सिलीगुड़ी: NH10 संलग्न बिरिक धारा 21 माइल में भूस्खलन के कारण सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है बता दे कि, बीते 2 महीने से ही पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन की घटना निरंतर घट रही है और इस भूस्खलन में NH10 सड़क विभिन्न क्षेत्रों से क्षतिग्रस्त हो रहा है और NH10 के क्षतिग्रस्त होने से जनजीवन काफी प्रभावित हो चुका है , अब जानकारी मिल रही है कि, भूस्खलन के कारण NH 10 बिरिक दारा 21 माइल वुइचली में सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और प्रशासन की ओर से सड़क मरम्मती का काम किया जा रहा है ।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)