सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के साथ पहाड़ी क्षेत्रों के मौसम में बदलाव | संदकफू और गंगटोक के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि तो वहीं सिलीगुड़ी के कुछ इलाकों में बारिश से आम लोगों को राहत मिली |
सिलीगुड़ी: प्रधान नगर थाने की पुलिस ने टोटो चोरी के मामले को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया | गिरफ्तार दोनों आरोपी प्रधान नगर क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं, दोनों आरोपियों के नाम संजीब दास और कार्तिक दास बताया गया है | आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस अंतर्गत न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने एक मालवाहक ट्रक से 25 गाय और 13 बछड़ों को बरामद किया साथ ही इस मामले में ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार ट्रक चालक का नाम जहीरुल इस्लाम और वह असम का निवासी बताया गया है | बुधवार आरोपी को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
सिलीगुड़ी: पानीटंकी चौकी की पुलिस ने शिकायत के आधार पर छानबीन करते हुए बुधवार को एसी पाइपों को काट कर तांबे की तार को चुराने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया | आरोपी को आज सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नक्सलबाड़ी के आबकारी विभाग के अधिकारियों ने सूचना के आधार पर खोड़ीबाड़ी थाना अंतर्गत गुआबाड़ी इलाके के एक घर के गोदाम में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली शराब के साथ नकली शराब बनाने के कई सामग्रियों को भी बरामद किया |
जलपाईगुड़ी: आगामी चुनाव शांतिपूर्वक हो इसके लिए जलपाईगुड़ी शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में केंद्रीय सेना का रूट मार्च जारी |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)