सिलीगुड़ी: कंट्रोल रूम में बैठकर गौतम देब जलपाईगुड़ी सीट जीतने के शत-प्रतिशत आश्वासन के साथ तीनों जिलों के मतदान प्रक्रिया पर नजाए बनाए हुए थे सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब ने तीन जिला के मतदान प्रक्रिया की जांच के लिए वार्ड नंबर 23 की पार्षद लक्ष्मी पाल के घर में एक विशेष नियंत्रण कक्ष खोला था, जहां से वह तीनों जिलों की सभी समस्याओं पर नजर बनाए हुए थे |
सिलीगुड़ी: आज से लोकतंत्र के महापर्व यानी लोकसभा चुनाव की शुरुआत हुई, पूरे देश में आज से लोकसभा चुनाव के लिए देशवासी मतदान करेंगे | मतदान को लेकर पूरे देश में एक उत्साह का माहौल बना हुआ है, वहीं जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार में भी लोगों से जम कर मतदान किया |
सिलीगुड़ी: डाबग्राम-फूलबाड़ी की भाजपा विधायक शिखा चटर्जी ने मतदान क्षेत्रों का दौरा किया और उस दौरान शहर में काफी उत्तेजना का माहौल बन गया | पुलिस ने जब शिखा चटर्जी रोकने का प्रयास किया, तो भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प हो गई, जिससे लेक टॉउन 33 नंबर वार्ड में अफरातफरी मच गई |
सिलीगुड़ी: 40 नंबर वार्ड तिलेश्वरी हाई स्कूल में मतदान करने पहुंचे लोगों ने शिकायत की शिखा चटर्जी इन 5 सालों में नहीं देखी, लेकिन आज मतदान के दिन बार-बार माहौल को उत्तेजित करने स्कूल में पहुंची |
सिलीगुड़ी: लोकतंत्र के सबसे बड़े महोत्सव का रंग ऐसा चढ़ा की दूल्हा शादी के मंडप पर ना पहुंच कर सीधा मतदान करने पहुंच गया, जिसे देख लोग भी हैरान रह गए | बता दे फालाकाटा के बूथ नंबर 146 में एक युवक जिसका नाम सत्यजीत राय है, वे दूल्हा बनकर फूलों से सजे वाहन में सवार होकर सीधा मतदान केंद्र पहुंच गए, जहां उन्होंने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया |
कूचबिहार: कूचबिहार के दिनहाटा में मतदान के दौरान मारपीट की खबरें सामने आ रही है और दिनहाटा 1 बी ब्लॉक के भाजपा अध्यक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है | इस मारपीट में घायल हुए व्यक्ति को देखने अस्पताल मंत्री उदयन गुहा पहुंचे , इस दौरान उन्होंने निशीथ प्रमाणिक पर कटाक्ष किया, साथ ही उन्होंने भाजपा पर कई आरोप भी लगाए, इसके अलावा उन्होंने मामले को शांत करने की कोशिश भी की |
सिक्किम: पड़ोसी राज्य सिक्किम में भी लोगों ने लोकसभा और विधानसभा को लेकर मतदान किया | सुबह से ही सिक्किम के विभिन्न मतदान केंद्रों में लोगों की भीड़ बनी हुई थी,तो वही सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग भी मतदान करने पहुंचे |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)