सिलीगुड़ी: रेलवे विभाग हॉकर मुक्त अभियान में जुट गया है | रेलवे विभाग ने स्टेशन पर लंबे समय से बैठे बिना लाइसेंस वाले हॉकरों को हटाने की पहल की है। नतीजतन, सैकड़ों-हजारों फेरीवाले इस समय अपनी रोजी-रोटी को लेकर संकट में हैं। आज आईएनटीटीयूसी एनजीपी शाखा ने हॉकरों को हटाने, हॉकरों पर अत्याचार करने समेत कई मांगों को लेकर एनजेपी आरपीएफ कार्यालय में फिर से ज्ञापन सौंपा |
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के सेवक रोड सालूगाड़ा में रामकृष्ण मिशन का “सेवक हाउस” एक भक्त द्वारा अधिकारियों को दान में दिया गया था। रामकृष्ण आश्रम के निवासी काफी समय से उस स्थान पर रह रहे हैं। कथित तौर पर, रविवार की सुबह इलाके के एक भू-माफिया प्रदीप रॉय और लगभग तीस से चालीस अन्य लोग धारदार हथियारों के साथ संपत्ति में घुस गए और सुरक्षा गार्ड,वहां रह रहे साधु-संतों को धमकी देते हुए घर खाली करने का आदेश दिया | इस मामले को लेकर आश्रम के अधिकारियों ने भक्तिनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
सिलीगुड़ी: फूड पॉइजनिंग से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और परिवार के बाकी 4 सदस्यों का इलाज चल रहा है | इस घटना से सिलीगुड़ी नगर निगम के 34 नंबर वार्ड के सूर्यसेन कॉलोनी ए ब्लॉक में हड़कंप मच गया | मृत व्यक्ति का नाम मनोज कर्मकार बताया गया है |
सिलीगुड़ी: मृतक बबीता दत्ता के लिए न्याय की मांग करते हुए एबीवीपी द्वारा उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय विरोध प्रदर्शन किया गया | इस प्रदर्शन के दौरान उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय परिसर का माहौल उत्तेजित बन गया |
सिलीगुड़ी: फांसीदेवा ब्लॉक के भारत बांग्लादेश सीमा पर 176 बटालियन द्वारा बाणेश्वर जोत क्षेत्र में 1000 एलपीएच आर्सेनिक और आयरन रिमूवल रो प्लांट चालू किया गया। यह प्लांट नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड के सहयोग से बनाया गया था। इसका शुभारम्भ बीएसएफ आईजी एसके शर्मा, इंस्पेक्टर संजय पंत, कंपनी कमांडेंट सुजीत कुमार दास ने किया।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)