January 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल घटना लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

NEWS UPDATES, KHABAR SAMAY

सिलीगुड़ी: बीती रात सिलीगुड़ी चेक पोस्ट के दो दुकानों में आग लगी की घटना घटित हुई और इस घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई |
आग लगी की सुचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी और भक्तिनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची | दमकल की दो गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया | सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब ने बुधवार को अग्निकांड स्थल का दौरा किया |

सिलीगुड़ी: शांतिनगर बाउबाजार इलाके में खिड़की को तोड़ चोरी की घटना को दिया अंजाम | जब घर में कोई सदस्य उपस्थित नहीं थे, तभी चोरों ने खिड़की तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया और करीब 5 लाख रुपए के सोने के गहने और 20 हजार नकद लेकर फरार हो गए | सूचना मिलते ही आशीघर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी |

सिलीगुड़ी: भक्तिनगर थाना क्षेत्र के भू-माफियाओं के खिलाफ रामकृष्ण मिशन की जमीन और संपत्ति हड़पने की शिकायत मिली थी | शिकायत के आधार पर पुलिस ने छानबिन करते हुए इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया |

सिलीगुड़ी: शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया | शिकायत के आधार पर फांसीदेवा थाने की पुलिस ने छानबीन करते हुए फांसीदेवा ब्लॉक के चटहाट इलाके के मुरीखावा गांव निवासी 20 वर्षीय मोहम्मद हुसैन को गिरफ्तार किया | मोहम्मद हुसैन पर चार पहिया माल वाहक वाहन में आग लगाने का आरोप लगाया गया है | आरोपी को आज सिलीगुड़ी महकमा कोर्ट में पेश किया गया |

सिलीगुड़ी: 15 मई को फांसीदेवा के कांतिविटा क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ था, जिसमें तीन लोगों की मृत्यु हो गई और लगभग 28 लोग घायल हो गए थे | भाजपा दार्जिलिंग उम्मीदवार राजू बिष्ट घायलों से मिलने हेलागाछ गांव पहुंचे | उन्होंने घायलों और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *