NH10 संलग्न बिरिक धारा 21 माइल में भूस्खलन के कारण सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है बता दे कि, बीते 2 महीने से ही पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन की घटना निरंतर घट रही है और इस भूस्खलन में NH10 सड़क विभिन्न क्षेत्रों से क्षतिग्रस्त हो रहा है और NH10 के क्षतिग्रस्त होने से जनजीवन काफी प्रभावित हो चुका है , साथ ही लोगों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है , NH10 क्षतिग्रस्त होने के कारण व्यापार और यातायात में काफी अड़चनें आ रही है। अब जानकारी मिल रही है कि, भूस्खलन के कारण NH 10 बिरिक दारा 21 माइल वुइचली में सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और प्रशासन की ओर से सड़क मरम्मती का काम किया जा रहा है ।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)