November 21, 2024
Sevoke Road, Siliguri
राजनीति

सिलीगुड़ी की सुरक्षा को लेकर कर बोले निशिथ प्रमाणिक !

सिलीगुड़ीः केंद्र सरकार सिलीगुड़ी और उत्तर पूर्वी क्षेत्र की सुरक्षा पर कड़ी नजर रख रही है। कोई भी देश विरोधी ताकत सिर उठाने की कोशिश करे तो केंद्र सख्त कार्रवाई करेगा। सोमवार को दिल्ली से बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने ये बातें कही।
उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी शहर में कई दिनों से उग्रवादी संगठनों और आतंकी गतिविधियों की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार मिलकर काम करेंगे तो चिकन नेक सुरक्षित हो जाएगा। साथ ही कोरोना के नए वैरिएंट के बारे में उन्होंने कहा कि हम भारत के प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार पिछले 2 साल से कोरोना से लड़े हैं। हमारे फ्रंटलाइन वर्कर्स बहुत सावधानी से काम कर रहे हैं। बहरहाल, कोरोना को लेकर सभी सतर्क हैं। टीकाकरण और बूस्टर डोज पहले ही दी जा चुकी है। उन्होंने सभी को सतर्क रहने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *