सिलीगुड़ी: मादक पदार्थ तस्कर शातिरता से तस्करी की योजना को सफल बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन कहीं ना कहीं वह असफल हो ही जाते हैं | अब उन्होंने रेलवे को भी तस्करी के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है | बता दे कि, पार्सल की आड़ में खैनी की बोरियों के अंदर मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही थी, लेकिन एनजेपी जीआरपी की टीम ने इस तस्करी को असफल कर दिया | जानकारी अनुसार एनजेपी जीआरपी की टीम ने गुप्त सूत्र से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डाउन उत्तरबंग एक्सप्रेस ट्रेन में अभियान चलाकर पार्सल की बोरियों में की जा रही मादक पदार्थ को जब्त किया | कल शाम एनजेपी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर जैसे ही ट्रेन पहुंची जीआरपी की टीम ने ट्रेन की तलाशी, जिस दौरान 7 बोरी से ज्यादा खैनी की बोरियों में से 30 किलो मादक पदार्थ बरामद किया, जिसका बाजार मूल्य लाखों रुपया के आसपास बताया गया है | जीआरपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डाउन उत्तरबंग एक्सप्रेस ट्रेन के सामानों वाली बोगी में मादक पदार्थ को पार्सल नाम पर बुक कर तस्करी की जा रही थी | यह उत्तरबंगा एक्सप्रेस बामन गांव से एनजेपी होते हुए सियालदह जाने वाली थी | एनजेपी जीआरपी ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)