सिलीगुड़ी: दुर्गा पूजा से पहले उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम की ओर से सिलीगुड़ी वासियों को दो एसी और दो सीएनजी बसों का उपहार मिला है | आज इस बस सेवा का उद्घाटन सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देब,डिप्टी में रंजन सरकार और एनबीएसटीसी के अध्यक्ष पार्थ प्रतीम राय ने किया | बता दे कि, दो एसी बसें सिलीगुड़ी से कोलकाता की ओर चलेगी, तो वही दो सीएनजी बसें सिलीगुड़ी से कूचबिहार फालाकाटा की ओर चलेगी | आज इसका उद्घाटन टीएन बस टर्मिनस से किया गया | इस दौरान मेयर गौतम देब, डिप्टी मे रंजन सरकार और एनबीएसटीसी के अध्यक्ष पार्थ प्रतीम राय ने हरी झंडी दिखाकर बस का उद्घाटन किया |
पूजा से पहले दो रूट की बस सेवा शुरू होने से क्षेत्र के लोग भी खुश हैं, क्योंकि पूजा के दौरान उन्हें आवाजाही करने में काफी सुविधा मिलेगी | सीएनजी बसें पर्यावरण के अनुकूल होती हैं, सीएनजी से चलने वाली बसें, पारंपरिक बसों के मुकाबले कम कण उत्सर्जित करती हैं और कम वाष्प छोड़ती हैं, देखा जाए तो सिलीगुड़ी में बढ़ते प्रदूषण के बीच सीएनजी बसें काफी कारगर साबित हो सकती है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)