किसी भी क्षेत्र का यदि सड़क मार्ग सुव्यवस्थित हो तो उस क्षेत्र का विकास सुचारू रूप से होता है, लेकिन वहीं यदि वह सड़क जर्जर हालत में हो तो उस क्षेत्र का विकास रुक जाता है | देखा जाए तो सिलीगुड़ी पहाड़ी क्षेत्र से घिरा हुआ स्थल है, सिलीगुड़ी से कुछ ही दूरी से पहाड़ी क्षेत्र शुरू हो जाते हैं और पर्यटक को भी पहाड़ी क्षेत्र घूमना काफी भाता है | लेकिन यदि पहाड़ी क्षेत्र तक पहुंचने वाले रास्ते ही सही ना हो तो उस क्षेत्र का विकास होना नामुमकिन है, इसके अलावा सड़क की जर्जर हालत के कारण स्थानीय वासियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है | आज रोहिणी रोड के जर्जर अवस्था को लेकर स्थानीय वासियों ने सरकार पर व्यंगात्मक कटाक्ष किया | बता दे कि, स्थानीय वासियों के साथ हाम्रो पार्टी के सदस्यों ने सरकार पर जमकर निशाना साधा | इस दौरान स्थानीय वासियों ने हाथों में पौधे लेकर सरकार की विकास मॉडल की व्यंगात्मक रूप से खिचाई की, साथ ही उन्होंने कहा कि, बारिश के दौरान इस सड़क पर इतने जल जमाव हो जाते हैं कि, छोटे-छोटे बच्चें यहां तैराकी यानी स्विमिंग कर सकते हैं |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)