मिरिक: बीते कल 20% बोनस की मांग करते हुए 8 ट्रेड यूनियन द्वारा पहाड़ी क्षेत्र में बंद का आह्वान किया गया था, लेकिन यह बंद आज भी जारी है | बता दे कि, विभिन्न चाय बागान के श्रमिकों ने सड़क जामकर आज भी हड़ताल किया है, साथ इस दौरान चाय बागान के श्रमिकों ने बताया कि, वे जो हड़ताल कर रहे है,उसमें किसी भी राजनीतिक दल का हस्ताक्षर नहीं है, वे यह हड़ताल अपने हक के लिए यानी 20% बोनस की मांग में कर रहे हैं | आज इस हड़ताल के दौरान उस क्षेत्र के सभी चाय श्रमिक सड़कों पर बैठ गए और सड़क को बंद रखा, साथ ही बताया कि कल से यह हड़ताल जारी रहेगा और इसमें किसी भी राजनीतिक पार्टी का हस्तक्षेप नहीं होगा और इसमें मिरिक, मंजू, घयाबारी और विभिन्न क्षेत्र के चाय बागान श्रमिक सड़कों पर उतरकर 20% बोनस की मांग में हड़ताल करेंगे |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)