सिलीगुड़ी: फोटोशूट के बहाने पर एक युवती की अश्लील तस्वीरें खींच कर ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामले के सामने आने के बाद पुरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है | बता दे कि, दोस्त के घर ले जाकर चुपके से अश्लील तस्वीरें खींचकर युवती को ब्लैकमेल करने के आरोप में सिलीगुड़ी के एक फोटोग्राफर को गिरफ्तार कर लिया गया है | गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम राज मल्लिक बताया गया है और वह सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 36 के घोगोमाली नेताजी पाड़ा का निवासी है। वह पेशे से फोटोग्राफर है। जनकरी मिली है कि,राज की मुलाकात कुछ दिनों पहले सिलीगुड़ी की एक युवती से हुई थी। दोनों के बीच फोटोग्राफी से संबंधित बातें हुई थी। फिर फोटोशूट के नाम पर वह युवती को छोटा फाफरी में अपने एक दोस्त के घर ले गया। वहां उसने युवती की कथित तौर पर कुछ अश्लील तस्वीरें खींच ली और इसके बाद युवती को ब्लैकमेल भी करने लगा था । एक समय तो युवती ने दावा किया कि, उसने युवक को 30 हजार रुपये भी दिए। लेकिन बाद में जब उसने फिर से पैसे की मांग की तो उसे कोई रास्ता नहीं सूझा और आखिरकार कल युवती ने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के भक्तिनगर थाना अंतर्गत आशीघर चौकी में शिकायत दर्ज कराई | शिकायत के आधार पर भक्तिनगर पुलिस ने कल फोटोग्राफर को गिरफ्तार कर लिया, उसे आज जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया | आरोपी को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)