January 18, 2025
Sevoke Road, Siliguri
घटना जुर्म

महिला डॉक्टर की हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार !

कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले को लेकर पुरे राज्य में बवाल मचा हुआ है | वही इस शौक के लहर में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के छात्र भी डूब चुके हैं | उन्होंने एक रैली द्वारा अपने शोक को व्यक्त किया और इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की |
मालूम हो कि, कोलकाता के सरकारी अस्पताल (आरजी कर मेडिकल कॉलेज) में शुक्रवार 9 अगस्त को पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी महिला डॉक्टर की शव को बरामद किया गया था | शुरुआती जांच में अनुमान लगाया जा रहा था कि, दुष्कर्म के बाद डॉक्टर की हत्या की गई थी | ट्रेनी डॉक्टर का अर्धनग्न शव अस्पताल के सेमिनार हॉल के अंदर से बरामद किया गया था | इस घटना के सामने आते ही कोलकाता के साथ पूरे राज्य में सनसनी फैल गई | कोलकाता पुलिस के सीनियर अधिकारी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया साथ ही उन्होंने बताया कि, न्यायिक मजिस्ट्रेट और छात्रों व मृतक के परिवार वालों की उपस्थिति में शव को बरामद किया गया | पुलिस ने 7 सदस्यों की एक एसआईटी गठित की है और पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी की गई जिसमें छात्र और डॉक्टर मौजूद थे | इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार भी किया गया है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *