सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम कार्यालय में बोर्ड मीटिंग के दौरान भाजपा विपक्ष नेता अमित जैन और भाजपा पार्षदों ने इस बोर्ड मीटिंग का बहिष्कार किया | विपक्षी नेता अमित जैन ने बताया कि, उन्होंने सिलीगुड़ी में बढ़ते अपराधी घटनाओं को लेकर इस बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव रखे थे और इस प्रस्ताव को नगर निगम के चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती ने रोक दिया, उन्हें बोलने तक का मौका नहीं दिया गया | जिससे विपक्ष नेता अमित जैन और भाजपा पार्षदों ने इस बोर्ड मीटिंग का बहिष्कार किया | इस दौरान विपक्ष नेता अमित जैन ने कहा कि, जिस तरह से सिलीगुड़ी में लगातार आपराधी घटनाएं बढ़ रही है, मैं उस ओर प्रशासन का ध्यान केंद्रित करना चाहता था, लेकिन मुझे रोक दिया गया | उन्होंने बताया कि, किस तरह से 46 नंबर वार्ड में अपहरण और 22 नंबर वार्ड में एक महिला की हत्या कर दी गई | इसके अलावा माटीगाड़ा में एक नाबालिक छात्रा की निर्मम हत्या की गई और इस विषय पर कोई बात करने को तैयार नहीं, लेकिन यहां से हजार किलोमीटर दूर मणिपुर में क्या घटित हो रहा है, उसे विषय में बात की जा रही है | सिलीगुड़ी में दिन पर दिन कानून व्यवस्था चरमरा रही है और उसको सब अनदेखा कर रहे हैं | राज्य में जिसकी सरकार है और वहीं सरकार नगर निगम में भी है लेकिन जिस तरह से विरोधी दल के साथ व्यवहार किया जा रहा है वह काफी निंदनीय है, जिसका हम सब विरोध करते हैं | इसके अलावा अमित जैन ने कहा कि, माटीगाड़ा में जिस तरह से नाबालिक की निर्मम हत्या कर दी गई, उसकी खोज लेने राज्यपाल पहुंच गए, लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री अब तक चुप है और यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है | अमित जैन ने धिक्कार जताते हुए, इस बोर्ड मीटिंग का बहिष्कार किया |
उत्तर बंगाल
राजनीति
सिलीगुड़ी
विपक्ष नेता अमित जैन ने धिक्कार जताते हुए बोर्ड मीटिंग का किया बहिष्कार !
- by Gayatri Yadav
- August 29, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 398 Views
- 1 year ago
Share This Post:
Related Post
उत्तर बंगाल, कालिम्पोंग, दार्जिलिंग
दार्जिलिंग और कालिमपोंग में हर घर जल परियोजना में
February 4, 2025