December 29, 2025
Sevoke Road, Siliguri
sevoke balason river Burdwan Road flyover good news matigara-balasan flyover newsupdate Raju Bista road safety road update

बालासन सेवक एलिवेटेड फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग होगी!

Parking will be available under the Balasan Sevak Elevated Flyover!

सिलीगुड़ी का सौंदर्य और नॉर्थ ईस्ट को सुलभ यातायात के लिए जोड़ने वाला बालासन सेवक एलिवेटेड हाईवे कॉरिडोर का निर्माण अंतिम चरण में पहुंच गया है. यह केंद्र सरकार का प्रोजेक्ट है, जो पूरा होने पर सिलीगुड़ी का लुक ही बदल कर रख देगा. तो वही उत्तर पूर्व राज्यों के लिए सरल व सुरक्षित गमनागमन को विकसित करेगा. इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है.

इस केंद्रीय प्रोजेक्ट के अधीन राष्ट्रीय राजमार्ग बालासन सेवक एलिवेटेड फ्लाईओवर के नीचे काफी मात्रा में जगह की गुंजाइश रहेगी. इस जगह का इस्तेमाल कई विकास कार्यों के लिए किया जा सकता है. सिलीगुड़ी और आसपास के क्षेत्र में हाल के दिनों मे ट्रैफिक समस्या बढी है और इसके समाधान के लिए उपाय भी ढूंढे जा रहे हैं. लेकिन पार्किंग सबसे बड़ी बाधा के रूप में सामने आ रही है.

फ्लाईओवर के नीचे की खाली जमीन का इस्तेमाल किस तरह से किया जाए, इसके लिए विचार मंथन शुरू हो गया है. अगर इस जगह का प्रयोग पार्किंग के लिए किया जाए तो इससे न केवल स्थानीय निकायों को राजस्व की ही प्राप्ति होगी बल्कि परिवेश और सिलीगुड़ी शहर के सौंदर्य में भी वृद्धि होगी. दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू बिष्ट का ऐसा ही मानना है. उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को इस संबंध में पत्र लिखा है.

राजू बिष्ट ने केंद्रीय मंत्री से अपील की है कि सिलीगुड़ी उत्तर पूर्व भारत का प्रमुख प्रवेश द्वार है. यहां आबादी बढी है. परिवहन व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए यहां काफी संख्या में पार्किंग की आवश्यकता है. स्थानाभाव पार्किंग नहीं होने से वाहन चालकों को परेशानी तो होती ही है, स्थानीय लोगों को भी ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है.

उन्होंने केंद्रीय मंत्री से गुजारिश की है कि अगर फ्लाईओवर के नीचे की जगह का इस्तेमाल पार्किंग के लिए करने पर विचार किया जाए तो इससे सिलीगुड़ी शहर की सुंदरता के साथ-साथ ट्रैफिक समस्या से निजात में भी मदद मिलेगी. इसके अलावा आसपास के क्षेत्र भी विकसित होंगे. रोजगार बढ़ेगा और पर्यटन में भी सरलता होगी.

उन्होंने कहा है कि सिलीगुड़ी शहर काफी समय से पार्किंग की समस्या से जूझ रहा है. ऐसे में स्थानीय नगर निगम को भी प्रोजेक्ट से मदद मिलेगी. राजू विष्ट ने गुवाहाटी का उदाहरण देते हुए कहा है कि जिस तरह से गुवाहाटी में प्लाईओवर के नीचे पार्किंग का सुंदर इस्तेमाल हुआ है और ट्रैफिक तथा यातायात के लिए यह प्रयोग सफल भी हुआ है. इस तरह की व्यवस्था यहां भी होनी चाहिए. इससे स्थानीय निकाय भी मजबूत होंगे.

राजू बिष्ट ने सिलीगुड़ी नगर निगम और मेयर गौतम देव से भी अनुरोध किया है कि वर्धमान रोड पर बन रहे फ्लाईओवर के नीचे की जमीन का इस्तेमाल पार्किंग के लिए की जाए तो इससे शहर में पार्किंग समस्या का काफी हद तक निदान हो सकेगा. अब देखना होगा कि राजू बिष्ट के केंद्रीय मंत्री को लिखे इस पत्र का जवाब केंद्रीय मंत्रालय की ओर से क्या आता है. उम्मीद की जानी चाहिए कि केंद्र सरकार इस दिशा में विचार करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *