मौसम कब बदल जाए, कुछ पता ही नहीं चलता. कई बार मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान भी गलत हो जाता है. शनिवार से सिलीगुड़ी का मौसम बदल चुका है. धूप और गर्मी देखी जा रही है. आज सिलीगुड़ी में उमस भरी गर्मी और तेज धूप थी. जिस तरह से मौसम विज्ञान विभाग संकेत दे रहा है, उसके अनुसार अब इस हफ्ते सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल में बारिश कम होती जाएगी या छिटपुट बारिश हो सकती है.
मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर बंगाल के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है. हालांकि आज के लिए कहा गया है कि दार्जिलिंग, कालिमपोंग और जलपाईगुड़ी में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है. जबकि अन्य भागों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से बारिश कमती जाएगी. लोगों को बारिश से राहत मिलने जा रही है. पर गर्मी भी बढ़ेगी.
उत्तर बंगाल से लेकर दक्षिण बंगाल तक लोगों को भारी वर्षा से राहत मिलने जा रही है. कोलकाता में छिटपुट बारिश हो सकती है. दक्षिण के कुछ अन्य जिलों में भी कहीं मध्यम बारिश हो सकती है. पिछले कई दिनों से उत्तर बंगाल में लगातार होती बारिश ने तीस्ता और सहायक नदियों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न कर दी थी. पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार भूस्खलन हो रहे थे. इसके साथ ही मैदान से लेकर पहाड़ तक जनजीवन अस्त-व्यस्त था.
लेकिन रविवार से मौसम में अचानक बदलाव के बाद स्थिति में काफी सुधार हुआ है. तेज गर्मी और धूप के कारण लोगों को छाता लेकर निकलना पड़ रहा है. मात्र दो दिनों में ही रास्ते का पानी सूख चुका है. सिलीगुड़ी के कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया था. अब वहां भी पानी काफी कम हो चुका है. लोगों का कहना है कि अब बारिश न होकर मौसम सूखा रहे तो चलेगा. लोग गर्मी बर्दाश्त करने के लिए तैयार हैं. लेकिन बारिश को झेलने के लिए तैयार नहीं है.सबसे बुरा हाल तो पहाड़ों में हुआ है. सिक्किम आज भी NH-10 के सुधरने का इंतजार कर रहा है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)