सिलीगुड़ी: एनजेपी पुलिस ने 52 लोगों को मोबाइल सौंपा और लोगो ने भी मोबाइल को पाकर पुलिस को धन्यवाद कहा | बता दे कि, एनजेपी थाने में कई महीनो से मोबाइल चोरी होने व खो जाने की शिकायत दर्ज की जा रही थी और मिली शिकायतों के आधार पर एनजेपी थाने की पुलिस ने छानबीन करते हुए, 52 मोबाइल फोन को विभिन्न क्षेत्रों से बरामद किया | उसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए, उन बरामद मोबाइलों को उनके असली मालिकों को सौंप दिया | गुरुवार को एनजेपी थाने की पुलिस ने पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में 52 मोबाइल फोन को उसके असली मालिकों को सौंपा, वही मोबाइल फोन मिलने पर लोगों ने पुलिस को आभार प्रकट किया | लोगों यह भी कहा कि, उन्होंने मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन पुलिस की कार्रवाई के कारण ही उन्हें मोबाइल मिला है, जिसके लिए वे पुलिस के आभारी रहेंगे |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)