हेडिंग देखकर आप चौंक मत जाइए. बहुत जल्द एक चमत्कार होने वाला है. इसके लिए काफी समय से प्रयास चल रहा था. अब सरकार का प्रयास रंग लाने लगा है. वाहन चालकों ने कल्पना तक नहीं की होगी. फिर भी चकराने की बात तो है ही. क्योंकि जो चीज वर्तमान में एक सौ रुपए प्रति लीटर से ज्यादा महंगी बिक रही हो, वह चीज ₹15 लीटर बिकने लगे तो आश्चर्य तो होगा ही!
बहुत जल्द पेट्रोल का भाव ₹15 लीटर होने जा रहा है. केंद्रीय सड़क और परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी केंद्र सरकार में एक जिम्मेदार मंत्री हैं और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में से एक है. नितिन गडकरी के बारे में कहा जाता है कि वह ईमानदार और कर्मठ नेता हैं. सोच समझकर बोलते हैं और वही बोलते हैं जो पूरा करके दिखाते हैं. उनकी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं होता है. उन्होंने दावा किया है कि बहुत जल्द पेट्रोल का भाव ₹15 लीटर होने जा रहा है.
यानी आप बाजार में ₹15 लीटर तेल खरीद सकेंगे. लेकिन यह कैसे संभव होगा, लोगों के मन में यह उत्कंठा जरूर होगी तो इसका समाधान इथेनॉल से होने वाला है. इसका नाम है ई-20 पेट्रोल यानी एथेनॉल मिला हुआ पेट्रोल, जो वास्तव में एक अल्कोहल होता है. इसे स्टार्च और शुगर के संयोजन से बनाया जाता है. इसके लिए कच्ची सामग्रियों में गन्ने का रस, मक्का, सड़ा हुआ आलू, सड़ी हुई सब्जियां, चुकंदर, बांस, पराली, इत्यादि का उपयोग किया जाता है. मजे की बात यह है कि यह सभी चीजें खेतों में ही उपार्जित कर ली जाती है, इसलिए इन्हें बाहर से आयात करने की जरूरत नहीं है.
इन सभी कृषि प्रदत सामग्रियों के संयोजन से जो ईंधन तैयार होता है,उसमें 80% भाग पेट्रोल और 20% भाग इथेनॉल होता है. इसे ही ई-20 पैट्रोल कहा जाता है. वर्तमान में पेट्रोल में 10% इथेनॉल मिलाया जाता है. बहुत जल्द पेट्रोल में एथेनॉल की मात्रा बढ़ाई जाएगी. उसके बाद पेट्रोल का भाव भी कम होना शुरू हो जाएगा. सरकार बहुत पहले से ही इस दिशा में सक्रिय हो गई है. वर्ष 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के पानीपत में इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड 2G एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन किया था. यह प्लांट साल में 2.1 लाख मैट्रिक टन अनाज के भूसे से 3 करोड़ लीटर एथेनॉल तैयार करता है.
आपको बताते चलें कि बहुत जल्द इसी साल ई-20 पेट्रोल से गाड़ियां चलने वाली है. नितिन गडकरी ने बताया कि अगले महीने टोयोटो कंपनी की गाड़ियां बाजार में लांच हो रही है. यह सभी गाड़ियां इथेनॉल पर चलेंगी. अगर इसका एवरेज पकड़ा जाए तो ₹15 प्रति लीटर ही पेट्रोल का भाव आएगा. आने वाले समय में किसान ही एथेनॉल का उत्पादन करेंगे और ई-20 पैट्रोल बाजार में बेचेंगे. उपभोक्ता भी खुश.