कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर मंगपू स्थित रवींद्र भवन में कवि प्रणाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जीटीए प्रमुख अनित थापा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, इस दौरान उन्होंने बताया “कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर को मंगपू से बहुत लगाव था। रवींद्र भवन पहाड़ के लिए एक विरासत है। गोर्खा और बंगाला समाज को जोड़ने में रवींद्रनाथ टैगोर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है , मंगपू में जितने साहित्य प्रेमी मिलते हैं, उसका श्रेय रवींद्रनाथ टैगोर को भी दिया जाना चाहिए। रवींद्र नाथ टैगोर ने अपना आखिरी जन्मदिन 1940 में मंगपू में मनाया था।
राजनीति
कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर को मंगपू से था लगाव : अनित थापा !
- by Gayatri Yadav
- May 9, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 325 Views
- 2 years ago