December 22, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल घटना सिलीगुड़ी

बिस्तर पर मिला जहरीला सांप !

जलपाईगुड़ी: एक घर के बिस्तर से सांप बरामद | जानकारी अनुसार जलपाईगुड़ी जिला के मैनागुड़ी पावर हाउस मोड़ इलाके में सुष्मिता तरफदार के घर से शंख सांप बरामद किया गया | सुष्मिता बिस्तर पर सो रही थी, तभी अचानक उसे अपने शरीर में कुछ हरकत महसूस हुई, तब काला और पीला धारीदार आकृति का सांप बिस्तर पर दिखा | वो चीखने लगी, उसकी आवाज सुन कर लोग इकट्ठा हो गए | इसकी सूचना मैनागुड़ी रोड पर्यावरण प्रेमी संस्था के सदस्यों को दी गई | उन्होंने आकर सांप को बरामद किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *