सिलीगुड़ी: वैसे तो सिलीगुड़ी शहर को काफी खूबसूरत और शांत जगह माना जाता है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है | जहाँ आपराधिक घटनाएं सिलीगुड़ी में पांव पसार रहे है, वहीं दूसरी ओर इन दिनों सिलीगुड़ी शहर नशे का गढ़ बन चुका है | नशे की लत में पड़कर युवा पीढ़ी अपने जीवन को बर्बाद कर रहे हैं | लेकिन पुलिस प्रशासन इस ओर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं | मादक पदार्थ हो या प्रतिबंधित नशीली दवाई हर ओर पुलिस प्रशासन सतर्क हैं | बीते शनिवार रात को ही पुलिस ने 43 नंबर वार्ड के एक दवाई दुकान में छापेमारी कर लाखों के प्रतिबंधित दवाई को जब्त किया था और इस मामले में दवाई दुकान के मालिक की गिरफ्तारी भी हुई | वहीं प्रधान नगर थाने की पुलिस ने कल शाम को भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया, युवक फालाकाटा अलीपुरद्वार निवासी बताया गया है | फिलहाल युवक प्रधान नगर क्षेत्र के समरनगर बरतला इलाके में रहता था | कल शाम चंपासरी रेगुलेटेड मार्केट इलाके में पुलिस ने अभियान चलाकर युवक को रंगे हाथों प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया | आरोपी का नाम रफीकुल इस्लाम बताया गया है | युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया | सिलीगुड़ी शहर को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस ने पूरी तरह कमर कस ली है | पुलिस सक्रियता से नशे के खिलाफ अभियान चला रही है |
उत्तर बंगाल
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी
नशे के खिलाफ पुलिस का हल्ला बोल !
- by Gayatri Yadav
- July 3, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 724 Views
- 1 year ago