January 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

क्रिसमस और नए साल पर सिलीगुड़ी के पबों और बारों पर है पुलिस की कड़ी नजर!

सेवक रोड, हिलकार्ट रोड, सिलीगुड़ी जंक्शन,माटीगाड़ा, संलग्न इलाकों में चल रहे पब और बार काफी उत्साहित हैं. उत्साह उनका इस बात से है कि क्रिसमस और नए साल के उपलक्ष्य में पब और बारों में कमाई बढ़ जाएगी. लेकिन शायद ऐसा ना हो. क्योंकि सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की इन पर कड़ी नजर है. निर्धारित समय के बाद रात में पब और बारों को बंद कराने का पुलिस प्रशासन ने फैसला लिया है. इसके अलावा सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की जैसी तैयारी है, उसके अनुसार क्रिसमस और नए साल पर सिलीगुड़ी और आसपास किसी भी क्षेत्र में किसी भी तरह का हुड़दंग अथवा उत्पात पर रोक लगाई जाएगी.

क्रिसमस हो या नया साल, सेलिब्रेट करने के लिए सिलीगुड़ी ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य बिहार, नेपाल और दूर-दूर से लोग सिलीगुड़ी आते हैं. मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी के पब और बारों के मालिक खासा उत्साहित हैं. जानकारी मिल रही है कि इस बार पिछले साल के मुकाबले अधिक संख्या में बाहर से युवा सिलीगुड़ी मौज मस्ती करने के लिए आ सकते हैं. यही कारण है कि सिलीगुड़ी के होटल से लेकर बार और पबों में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए खास सजावट की जा रही है. लेकिन खबर ऐसी है कि इस बार प्रशासन ने पब और बारों को अतिरिक्त लाभ नहीं दिया है. उन्हें किसी तरह की अतिरिक्त छूट नहीं दी गई है. निर्धारित समय में ही रात में बंद करना होगा.

इसके अलावा बारों और पबों में किसी भी तरह के हुड़दंग को पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी. आमतौर पर क्रिसमस हो या न्यू ईयर ऐसे मौके पर ग्राहक नशे में कुछ ज्यादा ही बदतमीजियां कर बैठते हैं. कभी कभी तो उनके बीच मारपीट हो जाती है. पिछले अनुभवों को देखते हुए इस बार पुलिस प्रशासन ने किसी तरह की ढिलाई देने से मना कर दिया है. प्रशासन ने पब, बार और होटलो के आसपास सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन का विशेष प्रबंध किया है. इसके अलावा इन दोनों ही दिन पिंक मोबाइल पेट्रोलिंग वैन 24 घंटे सड़कों पर दौड़ती रहेगी.

आज से सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की टीम एक्टिव मोड में आ गई है. शहर में कई जगह और प्रमुख मार्गों पर नाका चेकिंग की जा रही है. सिलीगुड़ी शहर में बाहर से आने वाले लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. इसके अलावा पड़ोसी देश बांग्लादेश से सिलीगुड़ी में घुसपैठ ना हो सके, इसके लिए सीमा पर भी सशस्त्र सीमा बल की निगरानी बढ़ा दी गई है. सिलीगुड़ी के होटल में किसी भी बांग्लादेशी की उपस्थिति ना हो, यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है. सिलिगुड़ी पुलिस शहर में शांति, सद्भाव बढ़ाने और क्रिसमस तथा नए साल का शालीन अंदाज में स्वागत करने को सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है.

क्रिसमस और नए साल के मद्देनजर ट्रैफिक में भी विशेष परिवर्तन किए जाने की जानकारी मिल रही है. खास तौर पर 31 दिसंबर, 1 जनवरी और 24 दिसंबर के दिन ट्रैफिक में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं. सेवक रोड, हिलकार्ट रोड, सिलीगुड़ी जंक्शन, एनजेपी एरिया माटीगाड़ा इलाके में स्थित पब और बारों में लोगों का ज्यादा जमावड़ा ना हो सके, इसके साथ ही शहर का माहौल प्रदूषित न हो इसके लिए भी पूरी तैयारी की जा रही है. नए साल पर नशे में गाड़ी चलाने और सड़क दुर्घटनाएं होने का ज्यादा खतरा रहता है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस इन विशेष अवसरों पर रात भर गश्त लगाती रहेगी. सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने कहा कि सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस क्रिसमस और नए साल के उपलक्ष्य में 31 दिसंबर तथा 1 जनवरी को उत्साह के साथ मनाने और किसी भी तरह के असामाजिक क्रियाकलाप को रोकने के लिए पूरी तरह तैयार है.

पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने कहा कि क्रिसमस, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जो कोई, चाहे वह कोई भी हो, पुलिस गाइडलाइंस अथवा प्रशासन के निर्देश का उल्लंघन करेगा,या कोई पब अथवा बार के मालिक निर्देशों की अवहेलना करते हुए देर रात तक इसका संचालन करते हैं, तो उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. क्रिसमस में 24 दिसंबर की रात चर्च के बाहर बैरिकेडिंग की जाएगी. इसके अलावा सड़कों पर वन वे ट्रैफिक होगा. पिंक मोबाइल पेट्रोलिंग वैन के साथ-साथ पुलिस टीम सिलीगुड़ी और आसपास के सभी इलाकों में गश्त लगाती रहेगी. प्रशासन के द्वारा शहर और बाहर में लगाए सीसीटीवी कैमरे में त्रुटि को भी चेक कर लिया गया है. ऐसे में अगर आप इन विशेष त्योहारों के मद्देनजर किसी तरह के हुड़दंग अथवा मस्ती की की योजना बना रहे हैं तो सावधान हो जाएं.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *