August 8, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Action fake shampoo siliguri

सिलीगुड़ी में नकली शैम्पू फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, 9 गिरफ्तार,मास्टरमाइंड जावेद खान आगरा का निवासी !

Police raid on fake shampoo factory in Siliguri, 9 arrested, mastermind Javed Khan is a resident of Agra!

सिलीगुड़ी, 2 अगस्त: सिलीगुड़ी पुलिस ने नकली शैम्पू बनाने वाले एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार तड़के पुलिस ने सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड संख्या 6 के डांगीपाड़ा इलाके में एक किराए के मकान पर छापा मारा, जहां नामी ब्रांड के नकली शैम्पू तैयार करने और पैक करने का काम चल रहा था। पुलिस ने मौके से उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम हैं: उस्मान (28), चांद बाबू (18), साहेल खान (20), रोहित (21), साहाजान (20), समीर (22), विक्की खान (26), साहिल (18) और टिटू (25)। प्रारंभिक पूछताछ में इन लोगों ने स्वीकार किया है कि वे पहले पटना से सिलीगुड़ी आए और वहां एक मकान किराए पर लेकर लंबे समय से नकली शैम्पू तैयार कर रहे थे, जिन्हें नामी कंपनियों के ब्रांड नाम से बाजार में बेचा जाता था।

पुलिस ने इस गिरोह के मास्टरमाइंड की पहचान जावेद खान के रूप में की है, जो उत्तर प्रदेश के आगरा का निवासी है। साथ ही, जांच में खुरैशी मोल्ला नामक एक अन्य व्यक्ति की संलिप्तता भी सामने आई है। छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में नकली शैम्पू, पैकेजिंग मशीनें, नामी ब्रांड्स के लेबल, बोतलें और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, यह नकली माल सिर्फ सिलीगुड़ी तक ही सीमित नहीं था, बल्कि आसपास के जिलों में भी इसकी आपूर्ति की जा रही थी। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह गिरोह कितने समय से सक्रिय था और इसके साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं। मामले की गहराई से जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *