December 22, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल घटना सिलीगुड़ी

जुए की महफिल में पुलिस का धावा !

सिलीगुड़ी: प्रधान नगर थाने की पुलिस ने चंपासरी इलाके के एक घर में चल रहे जुए की महफिल को तितर-बितर करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया | बता दे कि, प्रधान नगर थाने की पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि, चंपासरी इलाके में अबू तल्हा आलम के घर में जुए की महफिल सजती है | पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, वहां छापेमारी की और आठ लोगों को गिरफ्तार किया | गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद अमजद, सदरी आलम, मो मुस्तकीम, अबू तलहा,मोहम्मद मोस्ताक, नौशादांग खान, धीरज पटेल और विश्वजीत बिस्वास बताया गया है |
इसके अलावा पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से अड़तीस हजार रुपया, ताश, शराब की बोतलें, आठ मोबाइल फोन बरामद किए । गिरफ्तार लोगों को आज सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *