सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव की बयानबाजी में जरा सी चूक राजनीतिक गलियारों में तूफान खड़ा कर गई. विपक्षी पार्टियों को जिस बात का हमेशा से इंतजार रहता था, आज वह हो गया तो उनकी बाछें भी खिल गई. कम से कम भाजपा आज गौतम देव के बयान पर गदगद है और यह साबित करने की कोशिश कर रही है कि उत्तर बंगाल हमेशा से वंचित रहा है. जो वह शुरू से ही कहते रहे हैं.
मौका था सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित टेबल टेनिस खिलाड़ी मोंटू घोष की जीवनी पर आधारित एल्बम के उद्घाटन का. टेबल टेनिस खिलाड़ी मोंटू घोष अर्जुन अवार्ड विजेता है. उनकी जीवनी और संघर्षों पर आधारित एक एल्बम का विमोचन किया जाना था. इस एल्बम में मंटू घोष की जीवनी, उनके संघर्ष, खेल से जुड़े जीवन की सफलता इत्यादि की जानकारी दी गई है. सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में समारोह का आयोजन किया गया था.
सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर कार्यक्रम में पहुंचे और उन्होंने मोंटू घोष का एल्बम जारी किया. इस अवसर पर उन्होंने उत्तर बंगाल में खेल और खिलाड़ियों के संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि बहुत से मामलों में उत्तर बंगाल पिछड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल का मतलब उनकी नजर में थोड़ा पिछड़ा हुआ है. हमें प्रदर्शन के जरिए इसे उत्कृष्ट बनाना होगा और खुद को स्थापित करना होगा…
हालांकि गौतम देव ने खेल के मुद्दे पर अपना बयान दिया था और अपने मन की बात की थी. परंतु वह यह भूल गए कि विपक्षी पार्टियां भी उनके बयान पर नजर रख रही है.भाजपा ने तुरंत ही इस मुद्दे को भुनाना शुरू कर दिया. सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि भाजपा शुरू से ही कहती रही है कि उत्तर बंगाल पिछड़ा हुआ है. आज सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने इस पर मुहर लगा दी है.
विधायक शंकर घोष कोलकाता में है. उन्होंने कोलकाता से ही यह बयान दिया है और अपनी प्रतिक्रिया में यह बात कही है. उधर गौतम देव के इस बयान के बाद उनकी ही पार्टी तृणमूल कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है. तृणमूल कांग्रेस इसकी भरपाई करने में जुट गई है. आपको बताते चलें कि प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा हमेशा से ही उत्तर बंगाल को लेकर राज्य सरकार की उपेक्षा की बात कहती रही है. इसका तृणमूल कांग्रेस विरोध करती रही है.