जलपाईगुड़ी: आलू किसानों ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए 10 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया | जानकारी अनुसार मंगलवार को जलपाईगुड़ी आलू उत्पादक संगठनों द्वारा कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया और साथ ही एक विरोध रैली भी निकाली गई और यह विरोध रैली जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय की ओर बढ़ने लगी, पुलिस द्वारा इस रैली को रोकने का प्रयास किया गया, पुलिस ने बैरिकेड भी लगाए, लेकिन फिर भी प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया | इस दौरान माहौल काफी उत्तेजित हो गया था |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)