December 19, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

शुरू हो गई बिजली कटौती! जानिए आपके इलाके में कब-कब रहेगी बिजली गुल!

ताकि सिलीगुड़ी और आसपास के व्यवसाईयों, छात्रों तथा अन्य कार्य करने वाले लोगों को उनके कार्य में बाधा न पहुंचे, इसके लिए जरूरी है कि वह अपने-अपने इलाके में बिजली विभाग द्वारा होने वाली बिजली कटौती के बारे में जानकारी प्राप्त करें. आपके क्षेत्र में कब -कब बिजली कटौती होगी, यह जानकारी दी जा रही है ताकि आप इसके प्रति सतर्क रहें और वैकल्पिक व्यवस्था बनाए रखें. प्रस्तुत है यह महत्वपूर्ण जानकारी.

पिछले कुछ दिनों से सिलीगुड़ी के अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली कटौती होने से यह कयास लगाया जा सकता है कि अगले कुछ दिनों में बिजली विभाग दुर्गा पूजा की तैयारी के लिए बिजली वितरण की व्यवस्था में जुट जाएगा. हर साल की तरह इस साल भी बिजली विभाग ने 6 अगस्त से 22 सितंबर 2024 तक दुर्गा पूजा के लिए विद्युत लाइनों की मरम्मत के कार्य में जुट जाएगा. जिसके कारण अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली कटौती सुबह 11:00 से लेकर शाम 4:00 बजे तक होगी. यह व्यवस्था इसलिए की जा रही है ताकि दुर्गा पूजा के दौरान क्लबो और शहर तथा बस्ती के लोगों को बिना किसी बाधा के बिजली की आपूर्ति जारी रखी जा सके.

आप भी जानिए आपके इलाके में कब-कब बिजली कटौती रहेगी. 6 अगस्त और 10 सितंबर को सिलीगुड़ी के जिन इलाकों में बिजली गुल रहने वाली है, उनमें नेताजी सुभाष रोड, बांधव संघ, एजेसी बोर्ड रोड, शरत बोस रोड, खेलघर मोड, विवेकानंद स्कूल, नेताजी सुभाष रोड, सूर्य नगर, डाबग्राम विमेंस कॉलेज, प्रधान डाकघर, नगर निगम कार्यालय, बागरा कोट, बाघा जतिन पार्क, सिलीगुड़ी जिला अस्पताल, बी चैटर्जी रोड, सिलीगुड़ी कोर्ट, टेलीफोन एक्सचेंज कार्यालय इत्यादि में सुबह 11:00 से लेकर शाम 4:00 तक बिजली की कटौती होगी.

ईस्टर्न बायपास रोड, बीएसएफ रोड, सालूगाड़ा, राज फापड़ी, प्रकाश नगर ,भानु नगर,लोअर और अपर दोनों, नेताजी नगर ,भूपेंद्र नगर, डानबासको रोड, जिला परिषद रोड, आईजी ऑफिस, चंपासारी, स्टेट गेस्ट हाउस, देवीडांगा रोड, सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट इत्यादि इलाकों में सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक 8 अगस्त और 5 सितंबर को बिजली गायब रहेगी. जबकि 10 अगस्त और 7 सितंबर को जिन इलाकों में सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक बिजली गायब रहने वाली है, उनमें अतुल प्रसाद सारणी, संघति मोड, सुकांत पली, आशीघर मोड, तेलीपाडा, बरुआ मोड, नेपाली बस्ती, शिवराम पली ,आमतला, नज़रुल सरनी, न्यू पाल पाडा, शांति नगर, कनकट्टा मोड, भवेश मोड, घोघोमाली रोड, राजा राममोहन राय रोड, भोलानाथ पाडा, नेताजी पल्ली, स्वामी सरणी, पाकुड़तला मोर इत्यादि क्षेत्रों में उपरोक्त तिथि को बिजली गायब रहने वाली है.

11 अगस्त और 8 सितंबर को बिजली मरम्मत कार्यों को लेकर जिन इलाकों में सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 तक बिजली काटी जाएगी, उनमें भोला मोर, पीसी मित्तल बस स्टैंड, अंबिका नगर,एन एचपीसी, कामरांग गुडी, शांतिपारा, डाबग्राम इंडस्ट्रियल एस्टेट, घोड़ा मोड, ममता पाडा, भालोबासा मोड, सिपाही पारा, जलपाईगुड़ी फुलबारी और वसुंधरा क्षेत्र गवाह होंगे . 13 अगस्त और 3 सितंबर को सिलीगुड़ी के जिन इलाकों में बिजली कटौती होगी, उनमें हिल कार्ट रोड, सिलीगुड़ी जंक्शन, बर्निंग घाट, प्रधान नगर, बाघा जतिन कॉलोनी, निवेदिता रोड, गुरुंग बस्ती, पत्थर घाटा रोड, साइंस सिटी इत्यादि शामिल है.

सिलीगुड़ी बिजली ऑफिस में 17 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक बिजली नदारद रहेगी. इसके कारण सेवक रोड कॉसमॉस से पायल सिनेमा हॉल तक ,हैदर पाडा मार्केट कंपलेक्स, मछली मार्केट, आईटीआई रोड, अशरफ नगर, दुर्गा नगर, पीसी मित्तल बस टर्मिनस, सिलीगुड़ी इंडस्ट्रियल एस्टेट, इस्कॉन रोड, ज्योति नगर, इक्तिया साल, परेश नगर इत्यादि क्षेत्र में उपरोक्त तिथियों को सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक बिजली नहीं रहेगी. 18 अगस्त तथा 1 सितंबर को जिन इलाकों में बिजली नहीं रहने वाली है, उनमें वर्धमान रोड, जलपाई मोड, झंकार मोड, नेहरू रोड, एसपी मुखर्जी रोड, खालपारा TOP,महावीर स्थान, सिलीगुड़ी टाउन स्टेशन, एयर व्यू मोड, वेनस मोड, गांधी मैदान, सेठ श्री लाल मार्केट इत्यादि शामिल है. हिल कोर्ट रोड से लेकर दार्जिलिंग मोड, रेगुलेटेड मार्केट का कुछ भाग डागापुर, चंपासारी, सालबारी बाजार, गुलमा चाय बागान, सुकना चाय बागान, सिमुल बारी इत्यादि इलाकों में 20 अगस्त और 14 सितंबर को बिजली कटौती होगी.

22 अगस्त और 12 सितंबर को जिन इलाकों में बिजली कटौती होगी, उनमें देशबंधु पाड़ा, दादा भाई क्लब, इनडोर स्टेडियम , एनटीएस मोड, मिलनपल्ली, भारत नगर, भक्ति नगर ,शांति नगर ,बहु बाजार ,एनजेपी रेलवे स्टेशन इत्यादि शामिल है. 24 अगस्त और 15 सितंबर को प्रभावित होने वाले इलाकों में नौकाघाट मोड़ से लेकर झंकार मोड, SF Road , सिलीगुड़ी पुलिस स्टेशन, एनजेपी गेट बाजार, शक्तिगढ रोड इत्यादि शामिल है. 25 अगस्त और 22 सितंबर को जिन इलाकों में बिजली नहीं रहेगी, उनमें सेवक रोड, विधान मार्केट, पानी टंकी मोड़ से लेकर कंचनजंगा स्टेडियम, इस्कॉन मोड से गुरुद्वारा, प्रणामी मंदिर रोड, पंजाबी पाडा, आश्रम पाडा दशरथ पल्ली, इत्यादि क्षेत्र शामिल है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *