जलपाईगुड़ी: आरजी कर मेडिकल महिला डॉक्टर हत्याकांड के मामले में निरंतर नए-नए मोड़ आ रहे हैं | एक ओर तो जहां सीबीआई इस मामले की छानबीन में लगी हुई है, तो वही अपराधियों के नए-नए बयान भी सामने आते रहे हैं | बता दे कि, एक बार फिर इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी संजय रॉय ने सियालदह कोर्ट के बाहर वैन से कहा कि, मैं निर्दोष हूँ, मैंने दुष्कर्म और हत्या नहीं किया है, मुझे फंसाया जा रहा है | संजय रॉय के इस बयान के बाद से ही पूरे राज्य में चर्चा शुरू हो गई | वहीं दूसरी ओर जलपाईगुड़ी में लोग न्याय की उम्मीद में लौ जलाएं हुए है | जलपाईगुड़ी में भोरेर आलो बैनर तले मोमबत्ती जलाकर स्थानीय लोगों ने न्याय की मांग की | इस दौरान उन्होंने बताया कि, इस भोरेर आलो कर्म सूची के माध्यम से लगभग डेढ़ सौ अलग अलग स्थान पर लोग मोमबत्ती जलाकर न्याय की मांग कर रहे हैं, इसके अलावा कहा , सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले हर बार इस तरह से मोमबत्ती जलाकर हम न्याय की मांग करते हैं और जब तक न्याय नहीं मिल जाती, यह कर्म सूची जारी रहेगी |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)