April 2, 2025
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिक्किम आ रहे हैं!

पहाड़ और सिक्किम के लिए इससे बड़ी और कोई खुशी नहीं हो सकती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं सिक्किम आ रहे हैं. उनकी सिक्किम की ऐतिहासिक यात्रा को सफल बनाने के लिए राज्य स्तर पर सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है. सिक्किम के लोग इस समाचार के बाद काफी खुश हैं और प्रधानमंत्री से उम्मीद लगाए बैठे हैं. उनके लिए सबसे बड़ा गौरव क्षण होगा, जब उनके बीच स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित होंगे. कई लोगों को लगता है कि प्रधानमंत्री सिक्किम राज्य को कोई बड़ा तोहफा देने वाले हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिक्किम राज्य के 50 वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेने वाले हैं. इसका आयोजन 16 मई को होगा. सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिक्किम में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे. हाल ही में केंद्र की ओर से सिक्किम को आपदा निवारण के लिए एक मोटी धनराशि दी गई है. सिक्किम से प्रधानमंत्री का शुरू से ही गहरा लगाव रहा है. कई अवसरों पर सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग भी यह बात कहते रहे हैं.

प्रधानमंत्री की सिक्किम यात्रा सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के अनुरोध पर हो रही है.आगामी 16 मई को प्रधानमंत्री यहां आएंगे और राज्य के स्थापना दिवस समारोह में शिरकत लेंगे. सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा है कि प्रधानमंत्री का यह दौरा राज्य की राजनीतिक यात्रा में एक ऐतिहासिक क्षण होगा. कदाचित यह पहला अवसर होगा, जब पिछले दो दशकों में कोई प्रधानमंत्री सिक्किम जैसे छोटे राज्य में आ रहा हो.

सिक्किम 16 मई 1975 को भारत का 22 वां राज्य बना था. इसी उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस खुशी को राज्य भर में बांटने के लिए सिक्किम सरकार ने पूरे साल चलने वाले समारोह की एक विस्तृत श्रृंखला बनाई है. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री सिक्किम यात्रा के दौरान विश्व स्तरीय चिकित्सा सेवा वाले 500 बिस्तरों वाला नामची जिला अस्पताल, स्वर्ण जयंती मैत्रेय मंजरी योजना, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा और संगाचोलिंग में यात्री रोपवे का उद्घाटन कर सकते हैं.

उपरोक्त के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखने वाले हैं. इनमें स्वर्ण जयंती सम्मेलन केंद्र, भालेथुंगा स्काईवॉक, नाथुला सीमा पर्यटन विकास, सिंगशोर सेतु, स्वर्ण जयंती एकीकृत सांस्कृतिक एवं खेल गांव आदि शामिल है. पूरे राज्य में काफी उत्साह है. नगर वासी बड़ी बेसब्री से अपने प्रिय प्रधानमंत्री को देखने के लिए उस क्षण का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब प्रधानमंत्री 16 मई को उनके बीच होंगे.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *