सितंबर: आज 17 सितंबर है, एक ओर तो जहां पूरे देश में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जा रही है, तो वही दूसरी ओर आज ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जन्मदिन है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय युवा मोर्चा सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | इस दौरान दार्जिलिंग जिला के सांसद राजू बिष्ट , भाजपा विधायक शंकर घोष, सिलीगुड़ी जिला के अध्यक्ष अरुण मंडल के अलावा भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए थे | भाजपा सांसद ने इस दौरान कहा कि, प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है और 2 अक्टूबर तक देश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को समर्पित करते हुए विभिन्न तरह के सेवा कार्य किए जाएंगे |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)