August 11, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Rabindranath Tagore celebration mangpoo siliguri westbengal

मंगपु में श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाई गई रवींद्रनाथ ठाकुर की पुण्यतिथि !

Rabindranath Tagore's death anniversary was celebrated with reverence and dignity in Mangpu

मंगपु: विश्वकवि रवींद्रनाथ ठाकुर की पुण्यतिथि आज मंगपु में श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों से आए साहित्य और संस्कृति प्रेमी भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर ने अपने जीवन में चार बार मंगपु का दौरा किया था, और यह स्थान उनके जीवन की स्मृतियों से जुड़ा हुआ है।

यह कार्यक्रम मंगपु रवींद्र भवन में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता बिदुर कार्की ने की। आयोजन रवींद्र श्रमिक कल्याण केंद्र के तत्वावधान में हुआ।

इस अवसर पर रवींद्रनाथ ठाकुर के साहित्य, दर्शन और उनके मंगपु प्रवास के महत्व पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम ने स्थानीय समुदाय के बीच उनकी स्मृति को और भी जीवंत कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *