August 8, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल Social ssb westbengal मनोरंजन सिलीगुड़ी

सशस्त्र सीमा बल सिलीगुड़ी में रक्षाबंधन पर्व का भव्य आयोजन !

सिलीगुड़ी, 03 जुलाई 2025 — सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, सिलीगुड़ी स्थित तीस्ता मैदान में आगामी रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में गुरुवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानिरीक्षक श्री वंदन सक्सेना ने की।

इस अवसर पर कलवार महिला समिति की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती स्वाति तथा वर्तमान अध्यक्षा श्रीमती भारती कुमारी और समिति के सभी महिलाओं ने सशस्त्र सीमा बल के जवानों को राखी बांधकर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को सम्मानित किया। राखी बंधवाने के दौरान जवानों के चेहरों पर गर्व और भावनाओं की चमक देखने को मिली।

रक्षाबंधन पर्व को स्नेह और सम्मान के माहौल में मनाने के लिए सीमांत मुख्यालय में विशेष तैयारियां की गई थीं। कार्यक्रम में सभी अधिकारीगण एवं बल के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और इस अवसर की गरिमा को बढ़ाया।

कार्यक्रम के समापन पर सशस्त्र सीमा बल, सिलीगुड़ी की ओर से कलवार महिला समिति को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इसे समिति के सदस्यों ने भावुकता और गर्व के साथ स्वीकार किया।

रक्षाबंधन जैसे सांस्कृतिक और पारिवारिक पर्व को सीमा पर तैनात जवानों के साथ मनाना न केवल आपसी भाईचारे को प्रगाढ़ करता है, बल्कि समाज और सुरक्षा बलों के बीच मजबूत रिश्तों का प्रतीक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *