सिलीगुड़ी: गुप्त सूत्रों के आधार पर वन विभाग ने एक दुर्लभ प्रजाति के सांप को बरामद किया | जानकारी अनुसार सोमवार को वन विभाग के बैकुंठपुर प्रखंड के एमपीपी -1 रेंज को सूचना मिली कि बिहार से लगभग विलुप्त हो रहे प्रजाति के सांप को लाकर एक घर में रखा गया है | सूचना के आधार पर रेंज संजय दत्त के नेतृत्व में पासंग लामा के घर छापेमारी की गई और विलुप्त होती प्रजाति के सांप को बरामद किया | सांप की लंबाई 4 फिट 5 इंच और वजन 4. 5 किलो बताया गया है | इस मामले में वन विभाग ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है | गिरफ्तार आरोपियों के नाम अरिंदम सरकार, पासंग लामा शेरपा, अनोवर मिया, जगदीश चंद्र रॉय बताया गया है | मंगलवार को चारों आरोपियों को जलपाईगुड़ी कोर्ट ले जाया गया | वहीं दूसरी ओर वन विभाग द्वारा बताया गया है कि सांप को बिक्री के मकसद से बिहार से लाया गया था, लेकिन उससे पहले ही सूचना मिलने पर वन विभाग ने कार्रवाही की और जानकारी यह भी मिली है कि इस विलुप्त होती प्रजाति के सांप की कीमत एक करोड़ रूपये रखी गई थी | वन विभाग ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है |
जुर्म
दुर्लभ प्रजाति का सांप बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार !
- by Gayatri Yadav
- February 21, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 660 Views
- 2 years ago

Share This Post:
Related Post
उत्तर बंगाल, जलपाईगुड़ी, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी
रेलवे की ओर से तीन जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन
April 4, 2025