NH-10 का Birik Dara इलाका वर्षों से लगातार भूस्खलन की मार झेलता रहा है और इसे राजमार्ग का सबसे संवेदनशील एवं कमजोर हिस्सा माना जाता है। NH-10 की ज़िम्मेदारी मिलने के बाद NHIDCL इस स्थान पर लगातार 24 घंटे काम कर रहा है ताकि पूरे क्षेत्र को सालभर सुगम और सुरक्षित संपर्क उपलब्ध कराया जा सके।
इसी के तहत सांसद Raju Bista ने आज NHIDCL अधिकारियों के साथ इस इलाके में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि वे पूरी कोशिश कर रहे हैं कि यह कार्य अगले मानसून से पहले पूरा हो जाए।
Raju Bista ने बताया कि मरम्मत कार्य नींव से शुरू करके किया जा रहा है, ताकि यहाँ होने वाले लगातार भूस्खलन की समस्या का लंबी अवधि का समाधान मिल सके।
उन्होंने निर्माण कार्य में लगे सभी लोगों—कॉन्ट्रैक्टर और विभागीय इंजीनियरों—से शत-प्रतिशत भ्रष्टाचार मुक्त कार्य सुनिश्चित करने की अपील की। बिस्टा ने कहा कि NH-10 कलिम्पोंग, दार्जिलिंग के कई हिस्सों और सिक्किम के लिए जीवनरेखा है और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण मार्ग है, इसलिए भ्रष्टाचार या लापरवाही की किसी भी शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Raju Bista ने एक बार फिर जनता को आश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार इस क्षेत्र को विकसित, सशक्त, आर्थिक रूप से समृद्ध और विश्व स्तरीय पर्यटन केंद्र के रूप में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है।

