January 19, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल

रंगापानी रेलवे लाइन पर मरम्मती का कार्य शुरू !

रंगापानी रेलवे लाइन की मरम्मती का काम शुरू हो गया है और इस कार्यों को ध्यान में रखते हुए रंगापानी एनसी 5 लेबल क्रॉसिंग पर भारी मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है | इस बारिश को अनदेखा कर रेलवे की ओर से युद्धस्तर पर मरम्मती का कार्य जारी है | बता दे कि,सुबह 8 बजे से रात के 8 बजे तक इस क्रॉसिंग से भारी मालवाहक वाहन नहीं गुजार सकते | वही वाहनों के लिए सड़क रूट को स्टेट हाईवे के मोहम्मद बॉक्स मोड़ और मेडिकल मोड़ से डायवर्ट किया गया है | हालांकि ट्रेनों की आवाजाही सामान्य रूप से हो रही है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *