May 21, 2025
Sevoke Road, Siliguri
मौसम उत्तर बंगाल सिलीगुड़ी

23 मई तक सतर्क रहें सिक्किम व बंगाल वासी !

मौसम विभाग की माने तो इस बार मानसून जल्दी दस्तक देने वाला है | देखा जाए तो बंगाल व सिक्किम के कई क्षेत्र में बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है, सिक्किम में भारी बारिश के कारण भूस्खलन के कारण तबाही भी मची हुई है प्रशासन की ओर से बचाव कार्य किए जा रहे हैं लेकिन बारिश को लेकर लगातार लोगों को सतर्क किया जा रहा है | बता दे की मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी है |

मौसम विभाग का अनुमान है कि, 21 से 26 में तक मूसलाधारी बारिश होने की संभावना जताई गई है , बंगाल, सिक्किम, कर्नाटक, कोंकण, गोवा और केरल व देश के कई राज्यों में मौसम विभाग ने भारी बारिश और वज्रपात को लेकर सतर्क रहने का निर्देश जारी कर दिया है | आईएमडी के मुताबिक अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज और बिजली के साथ भारी वर्षा होने के आसार बने हुए है |
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों में केरल, माहे, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा और तेलंगाना में गरज, बिजली और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ छिटपुट से मध्यम वर्षा की संभावना है |

पूर्व और मध्य भारत में तूफानी हवा को लेकर चेतावनी जारी किया गया है |
20 से 23 मई के दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा और बिहार में गरज, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, 22 मई को पश्चिमी मध्य प्रदेश में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती है. 21 और 22 मई को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश को लेकर होने की संभावना तेज हो गई है | 24 से 26 मई को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश की अनुमान लगाए गए गए है |

बंगाल में मानसून जून के अंत तक आ जाता है और सितंबर तक जारी रहता है, लेकिन इस बार मौसम विभाग ने मानसून के जल्दी आने की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी और मौसम विभाग की यह भविष्यवाणी कहीं ना कहीं सच साबित हो गई है, देखा जाए तो सिलीगुड़ी में मौसम काफी खुशनुमा बना हुआ है, कुछ दिनों से सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्र में दिन में गर्मी होती है, तो रात को बारिश दस्तक दे रहा है जिसके कारण सिलीगुड़ी में झुलसाने वाली गर्मी से लोगों का सामना नहीं हुआ हैं | वहीं दूसरी और मौसम विभाग सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, पहाड़ी क्षेत्र में बारिश व वज्रपात को लेकर लगातार चेतावनी दे रहे हैं |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *