बीते दिन हुई लगातार बारिश के कारण कई नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया था | जिससे शहर को जोड़ने वाली मुख्य सड़कें काफी क्षतिग्रस्त हुई थी और उन्हीं सड़कों में से एक है, जयगांव बिबाड़ी इलाके की सड़क जो भूटान जाने वाली मुख्य सड़क है | यह सड़क क्षतिग्रस्त होने से यातायात बाधित हो गई और लोगों लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | ऐसी स्थिति में लोग नदी को पार कर एक ओर से दूसरी ओर जा रहे हैं | यात्रियों से भरी बस हो या छोटे वाहन वो सीधे नदी को पार कर रहे हैं और यह काफी खतरनाक है | क्योंकि कि बारिश का मौसम है और नदी का जलस्तर कभी भी बढ़ सकता है, जिससे बड़े हादसे हो सकते है और इस हादसे में कई लोगों की जान एक साथ जा सकती है | बता दें कि, अलीपुरद्वार जिले में फिलहाल बाढ़ की स्थिति काफी सामान्य है | पिछले 24 घंटे में सिर्फ 15.40 मिमी बारिश हुई है, फिलहाल किसी भी नदी पर कोई चेतावनी नहीं दी गई है और सभी नदियों का जलस्तर काफी कम हो गया है | भूटान सीमा के जयगांव बिबाड़ी इलाके में गोबरजदी नदी से सटे इलाके में सड़क मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है | गौरतलब है कि, यह सड़क भूटान जाने वाली मुख्य सड़क है | पिछले गुरुवार को पानी के तेज बहाव के कारण सड़क टूट गई और संचार बंद हो गया | फिलहाल प्रशासन की ओर से सड़क मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है |
अलीपुरद्वार
उत्तर बंगाल
मौसम
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी
नदी बनी सड़क !
- by Gayatri Yadav
- July 15, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 63227 Views
- 1 year ago