July 31, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Accident newsupdate siliguri siliguri metropolitan police

बागडोगरा में सड़क हादसा ,सिंगिंझोरा के पास पलटी ट्रक !

Road accident in Bagdogra, truck overturned near Singinjhora!

आज सुबह-सुबह बागडोगरा के सिंगिंझोरा इलाके के पास एक बिहार नंबर की ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई।हालांकि राहत की बात ये है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ,और चालक पूरी तरह सुरक्षित है।मौके पर मौजूद सूत्रों के अनुसार,यह हादसा तब हुआ जब ट्रक का स्टीयरिंग फेल हो गया।चालक कुछ समझ पाता उससे पहले ही ट्रक पलट चुका था।घटना की जानकारी मिलते ही बागडोगरा ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल ट्रक को सड़क से हटाने की प्रक्रिया जारी है,और ट्रैफिक व्यवस्था को सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *