कालिम्पोंग: मरम्मति के बाद आखिरकार खुल गया NH10 | बता दे कि, बंगाल और सिक्किम को जोड़ने वाली सड़क NH10 को जीवन रेखा माना जाता है, जो बार-बार भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो रहा है, जिससे स्थानीय लोगों के अलावा व्यापार को भी नुकसान पहुंच रहा है | वहीं अब मरम्मति के NH10 को खोल दिया गया है, लेकिन नदी में बांध बांधने का काम अभी चल रहा है, जिसके कारण वाहनों के यातायात में कुछ नियम निर्देश जारी किया गया है, मालूम हो कि, 8 टन से अधिक भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है | वही NH10 के खुलने से पर्यटन विभाग से जुड़े व्यापारी खुश है, क्योंकि कुछ दिनों बाद ही पूजा सीजन शुरू होने वाले है | NH10 खुलने को लेकर कालिम्पोंग डी एम कार्यालय से जानकारी दी गई है कि, अभी पहाड़ में पूजा सीजन और पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है | यदि NH10 क्षतिग्रस्त होता है तो व्यापार को काफी नुकसान होगा | उन्होंने यह भी जानकारी दी कि, पीडब्ल्यूडी ने दिन रात काम कर NH10 की मरम्मति का काम पूरा किया है | साथ ही यह भी कहा कि, यदि फिर से NH10 क्षतिग्रस्त होता है, तो इससे काफी नुकसान होगा और इसके लिए साधारण जनता को भी सचेत रहना होगा, सड़क की सुरक्षा को देखते हुए भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)